

बिलासपुर/ जिले के सिविल लाइन इलाके में चोरी के प्रयास का मामला समाने आया है, जिसमे चोरों ने इस बार रजिस्ट्री ऑफिस को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात चोरों ने रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की नियत ताला तोड़कर अंदर घुस गए, और पूरा कार्यालय छान मारा पर उनके हांथ कुछ नही लगा, जानकर बता रहे है. चोर नगद रकम पर हांथ साफ करने की नियत से रजिस्ट्री कार्यालय में घुसे थे,पर उनके मनसूबे पूरे नही हो पाए, क्योंकि कार्यालय में नगद रकम नहीं थी। बता दें कलेक्ट्रेट के समाने कई सरकारी विभाग के कार्यालय है, पर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है। जिससे भविष्य में चोरी की कोई बड़ी वारदात हो सकती है। वही रजिस्ट्री कार्यालय में एक भी अग्निशमन यंत्र नही है जिससे यहां आगजनी होने पर आग पर काबू पाने काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है, रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कई दस्तावेज रहते है। जिसकी सुरक्षा राम भरोसे चल रही है।

Editor-in-Chief