

बिलासपुर/ बढ़ती महंगाई में भाड़ा कम करने को लेकर छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एनटीपीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था, इसके बाद भी ट्रांसपोर्टरों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिससे ट्रांसपोर्टर अभी भी खासे परेशान हैं।

बता दें फ्लाई ऐश के काम में रेट को लेकर खींचतान जारी है, जानकारी के अनुसार कुछ ट्रांसपोर्टर काफी कम रेट में टेंडर डाल देते है। जिसके चलते दूसरे ट्रांसपोर्ट्स को नुकसान हो रहा है जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।

सीपत से निकलने वाले फ्लाई ऐश को अन्य जगह ट्रांसपोर्ट करने के लिए बाकायदा टेंडर लिया जाता है, जिसमे ट्रांसपोर्टर काम पाने की लालसा में रेट काफी कम कर देते हैं, इस वजह नुकसान भी होता है जिसे देखते हुए गुरुवार को छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रांसपोर्टरो ने मीटिंग रख एक निश्चित किलोमीटर के आधार पर भाड़े का रेट तय किया ताकि ट्रांसपोर्टर को नुकसान ना उठाना पड़े और सभी के परिवार का पेट पल सके।

Editor-in-Chief