ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन ने एनटीपीसी को सोपा ज्ञापन, फ्लाई एवं परिवहन का भाड़ा बढ़ाने की मांग,

बिलासपुर/इस बढ़ती महंगाई में भाड़ा कम करने को लेकर छत्तीसगढ़ फ्लाई एश ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एनटीपीसी प्रबंधन को ज्ञापन दिया है, उनका कहना है कि वेंडर प्रतिस्पर्धा की वजह से बहुत कम में टेंडर ले रहे है।जिस वजह से ट्रांसपोर्टरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे ट्रांसपोर्टरों को व्यवसाय करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि पहले 450 रुपए प्रति घन मीटर/ प्रति किलोमीटर से अधिक का रेट था, पर अब भाड़ा ₹3 के आसपास हो गया है. वही वेंडरों ने अपने प्रतिस्पर्धा का बोझ ट्रांसपोर्टर के ऊपर डाल दिया है जिससे ट्रांसपोर्टरों को गाड़ी की किस्त निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है भारत सरकार की नवरत्न उपक्रम एनटीपीसी के साथ काम करने वाले ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए संगठन के लोगों ने इस मामले में गंभीरता दिखाने और फ्लाई एवं परिवहन का भाड़ा बढ़ाने एनटीपीसी प्रबंधन को ज्ञापन सोपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *