

(cg) डेस्क/ सोशल मीडिया में एक ऑडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे धनंजय नाम के व्यक्ति के ऊपर सवाल उठ रहें है। वायरल हो रहे ऑडियो में एक लड़की और एक लड़के की आवाज सुनाई दे रही है जिसमे किसी अल्ताफ की बात हो रही है। पर इस पूरे ऑडियो में लड़की धनंजय के बारे में जो बोल रही है उससे तो लग रहा है की ये धनंजय लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे पैसे वसूल करता है, वायरल हो रहे आडियो में सुनाई दे रहा है की वो धनंजय के कहने पर ही FIR की है।
ऑडियो में लड़की बोल की वो पैसे का ही इंतजार कर रहा है, साथ की ऑडियो में लड़का बोल रहा है तुम को तो पता है की वो किस टाइप का इंसान है, जो तुमको बहन बहन बोलकर शारीरिक संबंध बनने की कोशिश कर सकता है वो कुछ भी कर सकता है। आडियो में लड़के के सवाल पर लकड़ी ने कहा की जो इंसान अपनी बीवी का नही हुआ और शादी शुदा होने के बाद भी मुंह मार रहा हा, इस मामले में आगे बड़ा खुसला हो सकता है।

Editor-in-Chief