बिलासपुर – बिलासपुर मे छठ पर्व के दौरान तोरवा छठ घाट मे सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है की फोर सीटर बोट मे रेस्क्यू टीम के लगभग 5 से अधिक लोग बैठ गये थे, बताया जा रहा है की इसी बीच बोट अनियंत्रित होकर नदी मे पलट गयी, यही अरपा नदी मे नाव पलटने से यहां मौजूद लोगों मे अफरा-तफरी का माहौल बना गया था, तोरवा छठ घाट मे हर साल की तरह इस साल भी छठ पर्व मनाया गया, जिसमे बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे थे, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यावस्था एसडीआरएफ टीम तैनाती की गई थी, लेकिन उन्हीं की लारवाही के चलते बोट अचानक नदी मे पलट गई, बहरहाल इस घटना मे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Editor-in-Chief