बिलासपुर/ बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुल्कराज होटल का संचालक जो अक्सर विवाद मे रहता है पर अब लगता की उसकी अति का अंत निकट आ गया है। होटल संचालक यश अपने परिवार की इज्जता उछलने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, एक समय था जब रेलवे स्टेशन मुल्क राज का राज था, पर जब से होटल का संचालन यश के हांथो मे आइ तब से मनो मुल्कराज के यश पर कलंक लगना शुरु हो गया, आपको बता दें वर्तमान में मुल्क राज होटल का संचालन करने वाला 26 वर्षीय यश अजमानी बिलासपुर के तोरवा और कोतवाली थाना क्षेत्र में गाली-गलौज, मारपीट, हत्या का प्रयास, आम जगह पर शराब पीना जैसे कई अपराधों
में लिप्त पाया गया। जिसके विरुद्ध कई बार
चालानी कार्यवाही की गई।
पर आदत से मजबूर यश अपनी हरकतो से बाज़ नहीं आया और उसके हौसले और बुलंद होते गए, वही उसके बढ़ते अपराधों को देखते हुए इस पर अकुश लगाने की अवश्यकता थी, जिसे देखते हुए यश को नियंत्रित करने के लिए उसका नाम गुंडा सूची में शामिल किया गया है। फरमान एसएसपी पारुल माथुर ने जारी किया है। और अब उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
Editor-in-Chief