बिलासपुर/ बुधवार को आर पी एफ पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में किन्नरों पर जमकर लाठी भांजी, बताया जा रहा है की कुछ किन्नरो से रेलवे क्षेत्र में आर पी एफ पुलिस से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, वही सूत्र यह भी बताते है की एक किन्नर आर पी एफ के अधिकारियों को गाली गलोच कर रहे था।
जिसे आर पी एफ की टीम ने समझाने की बहुत कोशिश की पर वे नही माने, बताया तो यह भी जा रहा की एक किन्नर अपने पूरे कपड़े उतार कर रेलवे पुलिस के कार्यालय के सामने घूम रहा था, जिस पर आर पी एफ पुलिस ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी, और देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, सूत्र बताते है की आर पी एफ ने कुछ किन्नरों को लॉक में रखा है। वही जब मीडियाकर्मी जानकारी लेने आर पी एफ थाने पहुंचे तो रेलवे पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी, सोचने वाली बात है की किन्नरों ने ऐसा क्या किया होगा की आर पी एफ पुलिस को डंडे चलाने पड़े,, लेकिन जब कोई कारवाई ही नहीं करनी थी तो रेलवे पुलिस किन्नरों को क्यों गिरफ्तार किया, क्या मिडिया से जानकारी छुपाकर कर लेन-देन का खेल किया जा रहा है एक बड़ा सवाल है।
Editor-in-Chief