बिलासपुर/ इन दिनों जिले की पुलिस काफी सक्रिया नज़र आ रही है, आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के द्वार चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, वाही बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए भी एसएसपी पारुल माथुर ने विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए है.
जिसे देखते हुए रात को वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इसी कड़ी मे बुधवार की रात चेकिंग की जा रही थी इसी बिच कोतवाली थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार गांधी चौक चेकिंग पॉइंट से तेज गति से गुरुनानक चौक की ओर जा रही पर, वाही वाहन को गुरु नानक चौक में पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की गई पर वाहन चालक खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए बैरिकेड को ठोकर मारकर धान मंडी रोड पर भागने लगा, जिसे पॉइंट पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल एवं थाना तोरवा प्रभारी पुलिस टीम द्वारा पीछाकर उस वाहन के सामने पेट्रोलिंग वाहन अड़ाकर वाहन को रोका.
जिसके बाद वाहन बलेनो कार क्रमांक cg10 ए एम 4111 में शुभम अग्रवाल एवं तरुणा मिश्रा नाम के युवक-युवती मिले जिसमें कार चालक शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने एवं युवती बीयर पीते मिली इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार चालक की उद्दंडता की जानकारी मिलने पर स्वयं चेकिंग पॉइंट पर पहुंच कर उद्दंडता कर रहे युवक युवती को सख्त लहजे में चेतावनी दी,और तोरवा पुलिस को उक्त दोनों के खिलाफ विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए। जिसके बाद तोरवा पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ लोक मार्ग पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के संदर्भ में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाही कर ब्लेनो वाहन जप्त की गई।
Editor-in-Chief