बिलासपुर/ अक्सर देखा जाता है की महिलाए शराब का विरोध करती है पर अब लगता है वक्त के साथ संस्कार भी बदल रहे है। पहले महिलाए अपने दायरे रहती थी, पर अब कुछ महिलाए सारी सीमा लाँघ कर शराब की बोतल उठा रही है,आपको बता दे जिले की शराब भट्टी के पास 3 महिलाए सडक किनारे ज़मीन मे बैठकर रोटी सब्जी खा रहीं है जिसमे एक महिला देसी शराब पीते नज़र आ रही है और चखने मे रोटी सब्जी खा रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो मे एक बुजुर्ग महिला देसी शारब का सेवन करते दिख रही है।
Editor-in-Chief