बिलासपुर/ प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले बिलासपुर को अब अश्लीलता का ग्रहण लगते जा रहा है। और हद तो तब हो गई जब एक महिला और पुरुष जीडीसी कॉलेज के पहले पॉश एरिया में जहा बड़े बड़े अधिकारियों का सरकारी निवास है। वहा सड़क पर बने फुटपाथ पर अनैतिक कार्य करते नजर आए, ये बेशर्म लोग कंबल ओढ़कर खुलेआम, हवस की भूख मिटाने गंदा काम कर रहे थे, बताया जा रहा ये वीडियो बुधवार की दोपहर का है। जिसमे सिविल लाइन क्षेत्र में अश्लीलता परोसी जा रही है। आपको बता दें यहां पास में ही गर्ल्स कॉलेज है और छात्रावास भी, यहां खुलेआम इस तरह का अनैतिक कार्य होता रहा,पर कैसी ने इनकी गंदी हरकत को रोकने प्रयास नही किया।
Editor-in-Chief