सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा मेन रोड में ट्रेलर ने बाइक सवार भाई बहन को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक के पीछे बैठी बहन की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे के आसपास ग्राम गतौरा तरफ से सीपत फरहदा तरफ जा रहे बाइक क्र.CG 10 AZ 4762 में सवार चालक भाई संजय थनवार पिता शिवकुमार उम्र 18 वर्ष एवं पीछे बैठी चालक की बहन राजेश्वरी 16 वर्ष अपने गाँव फरहदा पंचायत भवन के पास पहूंचे ही थे की पीछे गतौरा तरफ से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG12 AS 9040 ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चला रहा संजय दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, वही पीछे बैठी राजेश्वरी की चक्के की नीचे आने से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही दुर्घटनाकारित ट्रेलर घटनाकर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर चालक सहित पकड़ लिया है। घायल भाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं परिजनों ने बिलासपुर सीपत मार्ग में अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। फिलहाल सीपत पुलिस मौके पर पहुँच आगे की जांच में जुट गई है।
Editor-in-Chief