कंवर्धा/ कुंए में गिरी ट्रैक्टर ट्राली । गन्ने से लदी थी ट्राली। हादसे के बाद गांव में मचा हड़कंप । चालक को आई चोंट,बाल-बाल बचे इंजन में सवार 3 अन्य लोग । गन्ना लोडकर खेत से निकाल रहे थे बाहर । बाहर निकालने के दौरान अचानक रिवर्स हुई ट्रैक्टर । रिवर्स होंकर कुंए में जा गिरी । क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर, पोंडी के मानिकपुर गांव की घटना।
Editor-in-Chief