बिलासपुर/ जानकारी मिल रही है की प्रदेश की अधिकतर शराब दुकानों में बार कार्ड स्कैन नही होने से लोगों को ब्रांडेड शराब नही मिल पा रही है, जिससे शराब दुकानों में शराब प्रेमियों भीड़ जमा हो रही है, बता दें सर्वर डाउन होने के कारण बार कार्ड स्कैन नही है रहा है। जिससे रविवार को शराब दुकानों में शराब के लिए मारामारी की स्तिथि बन रही है। रविवार को लोग इंजॉय करने निकलते है, पर सर्वर डाउन होने की वजह से लोग शराब दुकानों में शराब के लिए जद्दूजहड़ करते नजर आए। जानकारी के अनुसार शराब दुकानों में सिर्फ गोवा और देशी शराब हो मिल रही थी,
Editor-in-Chief