बिलासपुर/ वो कहते है न की जब इंसान कोई काम करने की ठान ले तो वो हर चुनौती का सामना कर सकता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिलासपुर के विकास रोहरा ने जिसने पत्रकारीय जगत में ब्लूटूथ वायरलेस mic का अविष्कार कर एक नई क्रांति ला दी,विकास पेशे से पत्रकार है जो रोशनी न्यूज के प्रोपराइटर है, वही रोशनी न्यूज ने कम दाम में वायरलेस माइक उपलब्ध करा कर कई निराश पत्रकारों के जीवन में उजाला फैला दिया है।, इलेक्ट्रानिक मीडिया में माइक का एक अहम किरदार होता है। अगर किसी का इंटरव्यू या बाइट लेना है, तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी माइक का उपयोग करते हैं, पर कभी-कभी माइक के तार लूज होने के कारण बाइट या इंटरव्यू खराब हो जाता है, जिससे उनकी सारी मेहनत में पानी फिर जाता है और अगर आप अहूजा जैसे महंगे माइक मार्केट से खरीदते हैं, तो वे काफी महंगे आते हैं, जो एक आम पत्रकार नहीं खरीद सकता, शुरुआती दौर में तार वाले माइक से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी बाइट या इंटरव्यू लेते थे और अगर किसी मंत्री या नेता का टॉक शो करना होता तो माइक के साथ तार को पकड़ कर रखना पड़ता था। ऐसा नहीं है कि आज भी तार वाले माइक उपयोग में नहीं है, सस्ता होने के करण कई पत्रकार आज भी इसी उपयोग करते हैं क्योंकि अगर आप वायरलेस माइक लेना चाहेंगे तो उसकी कीमत करीब 15 से 20000 रुपए होती है, जिसे हर पत्रकार नहीं खरीद सकता, और वो तार वाले माइक से ही अपना काम चलाता है।
वही बिलासपुर के रोशनी न्यूज़ के संचालक विकास रोहरा ने ऐसे पत्रकारों के बारे में सोचा जिनके पास बजट कम है पर उनकी उड़ान ऊंची है जिसे देखते हुए रोशनी न्यूज़ के संचालक विकास रोहरा ने ब्लूटूथ माइक का अविष्कार किया जो सफल भी हुआ और धीरे-धीरे वे पत्रकारों की जरूरी के हिसाब से पूरे भारत में अपने माइक पहुंचाने लगे, वही पत्रकारों को यह माइक पसंद भी आया क्योंकि यह माइक सस्ता होने के साथ ही बेहतर आवाज और काफी बड़ी दूरी कैच कर लेता है। राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनल 20 से ₹25000 से लेकर एक लाख तक के कॉर्डलेस माइक का उपयोग करते हैं, जो लोकल चैनल और आम पत्रकारों के बजट से बाहर है. पर विकास रोहरा द्वारा बनाए गए वायरलेस माइक की डिमांड अब भारत के कोने कोने से आ रही है हाल यह है कि बड़े-बड़े चैनल के पत्रकार भी उनसे ब्लूटूथ वाला माइक मंगवा रहे हैं, विकास रोहरा ने पत्रकारों की पीड़ा समझी और महज ढाई हजार से लेकर चार हजार रु में माइक देने का निर्णय लिया, विकास रोहरा माइक आर्डर करने पर स्पेशल पैकिंग के साथ पत्रकारों तक माइक पहुंचाते हैं| वैसे तो माइक में कोई दिक्कत नही आती फिर भी उनकी की टीम लगातार लोगों से जुड़े रहकर उनकी समस्याओं को भी दूर करती है। वही अब विकास रोहरा पत्रकारों के लिए बंपर ऑफर निकाला है, जिसमें पत्रकार, न्यूज़ चैनल, वेब मीडिया आदि में उपयोग होने वाले माइक के आर्डर करने पर लकी कूपन दिया जा रहा है, जिसमें बुलेट बाइक और एक्टिवा स्कूटी जैसे और बहुत कुछ इनाम पत्रकार जीत सकते हैं | वायरलेस माइक के साथ अपनी पत्रकारिता को एक अलग पहचान दे सकते हैं| जमाना हाईटेक हो रहा है तो अब जरूरत है पत्रकारों को भी हाईटेक होने की, आपको वायरलेस माइक 20 से 25000 में नहीं बल्कि मात्र ढाई से चार हजार में मिलेगा, साथ ही अगर आप का लक अच्छा रहा तो आप बुलेट बाइक या एक्टिवा की सवारी कर न्यूज़ कवरेज कर सकेंगे। आज ही अपनी किस्मत आजमाएं और अपने पत्रकारिता को एक नई रोशनी दे।
Editor-in-Chief