महासमुंद/ जिले के पटेवा थाना इलाके के NH 53 हाइवे झलप जंगल मंगल ढाबा के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से टेंपो में सवार 2 पुरुष 3महिला 2 बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो गए, वही 1बच्चे और 2 महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है,।घटना की जानकारी मिलने मिलते ही डायल 112 के जवान मौके पर पहुँचकर घायलों को पिथौरा अस्पताल पहुँचाया। घटना सुबह लगभग 4 30 बजे की बताई जा रही है। घायल सभी छिलपावन(झलप) निवासी है जो टेंम्पो में सवार होकर मेमरा गुरुदर्शन के लिए जा रहे थे.
घायलो के नाम,,,,
(1)राजेश नागवंशी पिता अमरराम नागवंशी उम्र 26 वर्ष.
(2)छगन नागवंशी पति राजेश नागवंशी उम्र 25 वर्ष..
(3)दीप्तिनागवंशी (पुत्री) 6 वर्ष.
(4)दिशा नागवंशी(पुत्री)3वर्ष..
(5)बिना नागवंशी उम्र 75 वर्ष पति सोमू
(6)बुधयारीन नागवंशी पति अमरू.
(7)सोनू राम नागवंशी 85 वर्ष..
Editor-in-Chief