बिलासपुर/ बरसात के दिनो मे निगम के कई वार्डो में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिसे देखते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन ने तालापारा मरीमाई मगरपारा तैबा चौक क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के बाद निरिक्षण कर जलभराव वाले इलाकों में नालो की सफाई व पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था करने हेतु निगम अधिकारियो व् स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए।
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बताया की नगर निगम के कई इलाकों में बरसात के दिनो मे जलभराव की स्थिति निर्मित होती है जिसे देखते हुए नाले निर्माण व् चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसे जल्द पूर्ण करने ठेकेदार को आदेशित किया गया है, जिससे बारिश के दिनो मे लोगो को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके, वही ऑवश्यकता पढ़ने पर जेसीबी वाटर पंप से पानी निकासी की व्यवस्था करने को निगम अधिकारियो को कहा गया। सभापति के निरीक्षण के दौरान निगम इंजिनियर रमनदीप सिंह स्वच्छता निरीक्षक रमेश पवार ,ठेकेदार शोभराज ,अर्जुन सिंह,जावेद भाई व् क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief