बिलासपुर/शनिवार को स्कॉलर यूनिटी के राज्य स्तरीय सरकारों टेस्ट में चयनित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाला लाजपत राय के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्कॉलर यूनिटी के आशुतोष ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के द्वारा राज्य स्तरीय टेस्ट में अलग-अलग स्तर में चयनित छात्र छात्राओं को क्रमशः 10-10 हजार 5-5 हजार एवं 3-3 हजार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष मोहम्मद फराज़ खान, संस्था प्राचार्य श्रीमती राजी गुप्ता, प्रधान पाठक शैलेंद्र सिन्हा, श्रीकांत चतुर्वेदी, सहित छात्र-छात्राओं के पालक, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief