बिलासपुर/हत्या/ ई रिक्शा चालक की हत्या से सनसनी,पत्थर से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट,
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा के सेजेस स्कूल परिसर में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल चिंगराजपारा के प्रांगण में रिक्शा चालक की लाश बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लिंगियाडीह के दुर्गा नगर सब्जी मार्केट के पास रहने वाले 37 वर्षीय सत्यनारायण यादव ऑटो चालक था जो किराए के घर में रहकर ऑटो चलकर अपना जीवन यापन करता था। जिसकी देर रात स्कूल भवन के पास ही हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह स्कूल खुलने के दौरान एक डेड बॉडी परिसर में देखी गई। जिसकी सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से पुलिस को पता चला है किसी अज्ञात आरोपी द्वारा सत्यनारायण यादव के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के डेड बॉडी के पास ही उसकी ई रिक्शा और एक गमछा मिला है। इधर मामले में डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही है। वही मामले में सरकंडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने ई रिक्शा में स्कूल परिसर तीन लोगो के साथ पहुंचा। जिसके बाद सुबह उसकी लाश मिली है। फिलहाल सरकंडा पुलिस द्वारा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जगहों के फुटेज की जांच की जा रही है।
Editor-in-Chief