

बिलासपुर/अपराधियों का आतंक, गाड़ी साइड करने को लेकर हुआ विवाद,आरोपी कुल्हाड़ी लेकर पहुँच गए मारने,देखिए वीडियो,
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरीखुर्द हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे रहने वाले प्रार्थी राजन मिश्रा पिता स्व राजकुमार मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात वह घर मे थे तभी 10:30 बजे के करीब कालोनी में ही रहने वाला आरोपी भूपेश हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर घर पहुँचा और उन्हें गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा, जब प्रार्थी ने इसकी वजह जानने की कोशिश की तो आरोपी ने कहा कि तू हमेशा अपनी कार को बीच सड़क में खड़ी करता है, आज तुझे जान से मार दूंगा, इतना सुनते ही वह घर के अंदर भागे और अपने परिजनों को जानकारी दी, तब वह अपने बच्चों के साथ बाहर निकले और आरोपी की हरकतों का विरोध करने लगे, इस दौरान आरोपी भूपेश द्वारा नशे में धुत्त होकर लगातार गाली गलौच कर धमकी दी जाती रही। घटना से भयभीत प्रार्थी ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौपा है जिसमें साफ तौर पर आरोपी की हरकतें कैद है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Editor-in-Chief