बिलासपुर। देवरीखुर्द हाई स्कूल सड़क को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के नागरिक आंदोलन करते रहे हैं और अपनी बात शासन-प्रशासन तक रखते रहे हैं इन्हीं सब बातों के बीच मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने राज्य शासन से देवरीखुर्द हाई स्कूल सड़क बनाए जाने की मांग सुगम सड़क योजना के अंर्तगत की थी साथ ही लगातार सड़क के लिए अधिकारियों से चर्चा कर सड़क बनवाने का बीड़ा उठाया था अंततः उनके प्रयासों पर राज्य सरकार ने मल्हार, सीपत,और देवरी खुर्द में कुल तीन सड़क की मांग पर मुहर लगा दी
इस सड़क की दुर्दशा और निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी से सड़क बनवाने की मांग रखी थी जिस पर विधायक बांधी ने इस सड़क के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा था उनकी मांग के आधार पर राज्य सरकार ने सुगम सड़क योजना अंतर्गत देवरीखुर्द हाई स्कूल सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी। जो लगभग 72 लाख रुपए की लागत से बनेगी।
रविवार को मस्तूरी विधायक ने देवरीखुर्द पहुंचकर उक्त सड़क का भूमि पूजन किया और लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की।
साथ में महापौर रामशरण यादव ने भी नारियल फोड़ कर पूजन किया।
लंबे समय से थी लंबित
उपरोक्त सड़क काफ़ी समय पूर्व से स्वीकृत थी फंड के अभाव में सड़क लंबे समय से लंबित थी मस्तूरी विधायक द्वारा लगातार सड़क को लेकर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा उनकी मांग के आधार पर सरकार ने उक्त सड़क के लिए मद की स्वीकृति प्रदान कर दी
विधायक का जगह-जगह स्वागत
आज आज हाईस्कूल सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे मस्तूरी विधायक का वार्ड के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया और बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित कर उनका मुंह मीठा कराया
सड़क बनने से स्कूली बच्चों की समस्या होगी दूर
देवरीखुर्द हाई स्कूल सड़क ना बनने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे काफी परेशान थे अब सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है जिसे लेकर स्कूली बच्चों ने खुशी जाहिर की है।
जगह-जगह हुआ स्वागत
भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का आज भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व जगह-जगह स्वागत हुआ क्षेत्र के लोगों ने डॉक्टर बांधी को हर चौक चौराहे पर रोक कर उनका आभार वंदन किया
उन्होंने विधायक बांधी का जताया आभार
देवरीखुर्द हाई स्कूल सड़क की स्वीकृति को लेकर विधायक प्रतिनिधि व प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी बी पी सिंह ने क्षेत्रीय विधायक विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के प्रति आभार प्रकट किया है और कहा है कि उनके कार्य हमेशा से जनहित में रहे हैं क्षेत्र वासियों को इस सड़क के ना बनने से काफी समस्या थी जो अब पूरी हो जाएगी
ज्ञात हो कि विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहे और अधिकारियों के साथ सर्वे का कार्य भी पूर्ण करवाया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक बांधी विधायक प्रतिनिधि भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह एमआईसी सदस्य परदेसी राज भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर युगल किशोर झा (ज़िला कार्यकारिणी सदस्य), कुसुमलता श्रीवास (मण्डल मंत्री), शंभु दास मानिकपुरी (महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा), रीता सिंह ( महामंत्री, महिला मोर्चा), संतोषी भोई (उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा), भारती परते (पूर्व सरपंच), विक्की यादव (मंत्री, किसान मोर्चा), अवधेश प्रसाद (महामंत्री, युवा मोर्चा), कृष्णकुमार कश्यप (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता), रवि बरगाह (संयोजक, स्वास्थ्य समिति), राजेश शेंडे (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता), माधव सिंह (बूथ अध्यक्ष), एस.पी.सिंह (बूथ अध्यक्ष), सुनील भोई (बूथ अध्यक्ष), राजकुमार परिहार (बूथ अध्यक्ष), रामायण शर्मा (बूथ अध्यक्ष),विनोद शुक्ला बूथ अध्यक्ष, मोनू गुप्ता बूथ अध्यक्ष, चन्द्रू चौहान, बैसाखू कोल, प्रेम कोल,चिन्ना राव, सुनीता दास, दिनेश मानिकपुरी, सुभाष जायसवाल, डॉक्टर परते ,किशन दस मानिकपुरी, अशोक कौशिक, श्रीराम बारगाह, राजेश भोई, नीलकंठ रजक, पप्पू पांडे, पूजा सिंह, सूरज प्रधान ,चंदन वर्मा,अनिता तिवारी, रेणु झा, मेम बाई कश्यप, रामकुमार, भारत पटेल, अमित कुमार झा,प्रमोद यादव,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।
Editor-in-Chief