मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन,,कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग,, बिलासपुर जिले से कुल 87 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने पाया प्रथम स्थान,,विजेता खिलाङीयो का छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने बढ़ाया हौसला,,

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र कराते संघ कराते एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ एम सी बी ने दिनांक 25 एवं 26 मई 2023 को सांस्कृतिक भवन मनेन्द्रगढ़ में रखा गया जिसमें राज्य के कोरबा पेंड्रा जांजगीर-चांपा बिलासपुर दुर्ग भिलाई समेत 16 जिलों के लगभग 300 बच्चों ने अपनी कला एवं प्रतिभा का परिचय दिया.

वही बिलासपुर जिले के 58 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिसमें ठाकुर कर्ण सिंह छत्तीसगढ़ सहायक मुख्य कोच सेंसाई प्रतीक सोनी मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई संयुक्ता दास वोमेन्स कमिशन हेड के नेतृत्व में बिलासपुर टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर 44 स्वर्ण पदक 22 रजत पदक एवं 21 कांस्य पदक प्राप्त प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शारदा साहू ने दो स्वर्ण पदक प्रिया यादव ने एक स्वर्ण एक रजत एक कांस्य पदक आदिति सेन ने एक स्वर्ण एक कांस्य पदक शिवानी बुधौलिया ने एक स्वर्ण पदक दिव्या साहू ने दो स्वर्ण पदक अंकिता यादव ने एक स्वर्ण पदक ध्रुवी खंडेलवाल ने स्वर्ण पदक दिशा श्रीवास ने स्वर्ण पदक आस्था कौशिक ने रजत पदक मीरा कुजूर ने कांस्य पदक स्नेहा दत्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया बालक बालक वर्ग में दिव्यांश तिवारी ने 2 स्वर्ण पदक7 वर्ष कैटेगरी में प्रिंस दत्ता ने दो स्वर्ण पदक अंशु मौर्य ने रजत पदक हर्ष साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के सभी पदक अर्जित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह ने बधाई दी एवं सभी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया बिलासपुर जिले से सेंसेई डीआर साहू गणेश निर्मलकर विनय गडवाल प्रार्थना खण्डेलवाल छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा जी महासचिव श्री अविनाश शेट्टी जी ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *