छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह की उपस्थिति मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 6 वा स्थापना दिवस,,

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ योग आयोग के छठवे स्थापना दिवस पर योग को बढ़ावा देने और आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सुबह 6 बजे एक साथ सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास और प्राणायाम के साथ सूर्य नमस्कार किया। गायत्री मंदिर के पास गार्डन में सुबह 5.30 बजे से ही बुजुर्ग, महिलाएं और युवक युवतियां पहुंचने लगे थे। सबसे मनमोहक दृश्य बच्चों का रहा जिसमे चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया।

योग आयोग कार्यालय बिलासपुर में शाम 5 बजे से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी द्वारा योगा मेट टी शर्ट एवं योग बुक वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के बाद योग में उपस्थित योग साधक द्वारा विस्तृत चर्चा-परिचर्चा किया गया। तत्पश्चात कार्यालय में केक काटकर, मिठाई केक शरबत व फल का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जिला प्रमुख अविनाश दुबे मोनिका पाठक त्रिलोक नागेश लिली ठाकुर मार्गेट बेन्जामिन राजेश त्रिवेदी अनिता राम कर्ण सिंह अब्दुल खालिद अनुराग विश्वकर्मा सतीश बरेठ स्वेता गुप्ता कंचन चौहान अजय रजक बृजेश शुक्ला बिन्दु सिंह सुनील कौशिक हमीदा बेगम ऋतु सिंह अमित कुमार केवट धर्मवीर सिंह देव कुमार रश्मी पाण्ङेय विश्वकर्मा नरेश कौशिक ओमकार दास नरेन्द्र निर्मलकर प्रीति बाला रामेश्वर बरगाह कोमल ग्वाला आदिल मीनाक्षी श्रीवास्तव जनक बंधे संयुक्ता कुमारी शिवानी उमा दुबे अकित भोई निलम कश्यप शिल्पी वर्षा प्रतीक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *