बिलासपुर/गोल बाजार में सड़क किनारे संडे बाजार लगने से जाम की स्थिति निर्मित होती थी, जिसे देखते हुए संडे बाजार को रिवर व्यू में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया, पर इसके बाद भी बाजार की व्यवस्था सुधर नहीं पाई जिसे देखते हुए बीते दिनों व्यापारी संघ की बैठक बुलाई गई और दुकान को व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए गए थे, बता दे गोल बाजार क्षेत्र में कुछ दुकानदार सड़क को घेर कर व्यापार कर रहे हैं, जिससे पार्किंग की पर्याप्त सुविधा नहीं होने कारण यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी, वही रविवार को यातायात पुलिस एवं अतिक्रमण शाखा द्वारा संयुक्त रूप से सदर बाजार,गोल बाजार, मानसरोवर, सिटी कोतवाली, ज्वाली पुल, मछली मार्केट,बाल्मीकि चौक, बिलासा चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
संडे मार्केट कार्यवाही
गोल बाजार में रविवार के दिन संडे मार्केट लगता था जिसके चलते यहां लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते थे, वहीं गोल बाजार क्षेत्र में रविवार के दिन वाहन लेकर गुजरा काफी मशक्कत तो भरा रहता था, जीसे देखते हुए संडे मार्केट को नए रिव्यू की तरफ शिफ्ट कर दिया गया था,पर यहां व्यवसाय करने वाले लोग सड़क के ऊपर ही दुकान का संचालन कर रहे थे, वहीं निगम कमिश्नर के आदेश पर रविवार को निगम की टीम रिवर व्यू पहुंची और सड़क को घेर कर व्यवसाय करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें निश्चित जगह पर व्यापार करने समझाइस दी, वहीं इस कार्यवाही के दौरान व्यवसायियों और निगम की टीम के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होती रही।
Editor-in-Chief