बिलासपुर/ सीटी बस में चढ़ने से पहले पढ़लें ये खबर,कछुए की तरह रेंग रही यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग,मचा हड़कंप, देखिए वीडियो,

बिलासपुर/ सीटी बस में चढ़ने से पहले पढ़लें ये खबर,कछुए की तरह रेंग रही यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग,मचा हड़कंप

बिलासपुर – कोरोनाकाल के दौरान बंद पड़ी सिटी बसों का जैसे तैसे संचालन शुरू किया गया, पर इस बीच कई बस कंडम हो चुकी थी, पर लोगों की मांग पर जैसे तैसे सिटी बस का संचालन शुरू किया गया, जिसके बाद शहर के अलग अलग इलाकों में काई दिनों से बंद पड़ी बसों को दौड़ाया गया, जिनके न तो रूट का ठिकाना था, और न ही बस के पहुंचने के टाइम का पता था,

वहीं मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, जानकारी के अनुसार  तखतपुर से बिलासपुर जा रही सिटी बस के बोनट में सकरी के पास अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जहां आनन फानन में सभी सवारीयो को सकुशल उतारकर उन्हें बचाया गया,  मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर से बिलासपुर की ओर जा रही सिटी बस में मंगलवार को लगभग 12 बजे ,बस के बोनट मे अचानक से आग लग गई, इस दौरान बस में सवार लोगो के बीच हड़कंप मच गया,जिसके बाद यात्री  बस से नीचे उतर गए वही बस से धुंआ निकलता देख आस पास खड़े लोगो ने बस की बोनट में लगी आग को बुझाकर काबू किया, जिसके बाद बस को  खिंचकर डिपो लाया गया। इस हादसे के बाद शहर में संचालित होने वाली सिटी बसों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है

कब शुरू होगी ई बस सर्विस, लोगों को है इंतजार?

बहरहाल छत्‍तीसगढ़ के चार बड़े शहरों में 240 ई बसें चलेंगी। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके चलते 50 बसें बिलासपुर शहर में भी चलेगी।इसके साथ ही तीन अन्‍य शहर में भी ये बसें चलाई जाएगी। ई बस में आरामदायक सफर के साथ ही शहर के बाशिंदों को आस-पास सफ़र करने  में आसानी होगी। पर सवाल यह है कि सुविधा जनता तक कब पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *