योग्य प्रत्याशी को चुने मुझे चुने…बिलासपुर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- रेवती यादव महापौर प्रत्याशी,

बिलासपुर – रेवती यादव महापौर प्रत्याशी नगर निगम बिलासपुर ने बिलासपुर निगम क्षेत्र के सिरगिट्टी , अशोक नगर एवं अन्य वार्डो में सघन जन सम्पर्क करते हुए आम जनो से मिली उनसे बात चीत की उनकी मूल आवश्यकता व समस्या के बारे में पूछी तो जनता ने कहा राष्ट्रीय पार्टी के लोग आते है अपने प्रत्याशियों को जिताने पूरी योजनाबद्ध तरीके से लोक लुभावनी वायदों का माया जाल फैलाते है चुनाव के पहले रात में जनता को गुमराह करने व अपने जीत के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ते है और जब जीत जाते है तो पार्टी पार्षदों के संपर्क तो दूर उनके चेहरे तक नही दिखते है,

ऐसे में हमारे मूलभूत समस्या जस की तस बनी हुई है , आज भी बिलासपुर निगम की जनता, राष्ट्रीय पार्टी के दिग्गज नेताओं के रहने के बाद भी नाली,सड़क,बिजली जैसी मूल भूत समस्याओ से जूझ रही है अब संकल्प पत्र लाये या घोषणा पत्र इससे हमें कोई सरोकार नही ,जन सम्पर्क में जब रेवती यादव ने इन बातो को सुनी तो उन्होंने कहा अब पार्टी नही प्रत्याशी चुनिए मैं तीसरा विकल्प हु और बेहतर विकल्प हु मैं राष्ट्रीय पार्टियों ने जो अब तक नही किया उन सारे कामो को पूर्ण करूँगी ,इन्ही सभी समस्याओं को दूर करने मैंने अपने गृहस्थ जीवन के साथ साथ अपना शत प्रतिशत समय बिलासपुर की जनता की मूल समस्यायों को सुलझाने में लगाउंगी। मैं मूल निवासी छतीसगढ़ की हु मैं मूल ओबीसी वर्ग से हु और जनता जानती है ओबीसी वर्ग से जो लोग आते है वे मेहनती होते है झूठे वायदे लोक लुभावनी बाते नही करते है , मैं आप लोगो के बीच जनता की मूल भूत समस्या को सुलझाने आई हूं उसे सुलझाऊंगी मैं निगम क्षेत्र में विकास कार्य करूँगी जनता के जीवन की मूलभूत जरूरते बिजली,पानी ,सड़क के साथ अपशिष्ट कचड़ा का प्रबंधन करूँगी बिलासपुर को साफ और स्वच्छ बनाने का पूरा ध्यान रखूंगी। साथ ही साथ महिला,युवा व बुजुर्ग वर्ग कल्याण निमित कार्यो को योजना बद्ध तरीके से पूरा करूँगी सभी पार्षद सदस्यों में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करूँगी। आज भले मैं आप लोगो को अन्य बड़े पार्टियो की तरह लोक लुभावन वायदे व अन्य प्रकार का लालच नही दूंगी , मैं मध्यम वर्ग परिवार से हूँ चुनाव में मैं पोस्टर,प्रचार व पैसो की आंधी तूफान नही ला सकती हूं किन्तु अपने इष्ट देव श्री राधा कृष्ण जी को साक्षी मानकर कहती हूं कि मैं जीत कर आउंगी तो बिलासपुर शहर विकास का हकदार है और मैं विकास कार्य को पूर्ण करूँगी मैं जनता हित मे संघर्ष कर किसी भी परिस्थिति में स्वच्छ बिलासपुर ,सुंदर बिलासपुर बनाउंगी व मूलभूत जरूरतों के लिए समाचार पत्र की सुर्खियां नही बनने दूंगी। जनता से अपील करती हूं कि वे किसी भी पार्टी के लोक लुभावनी वायदों के छलावे में न आये सरकार ने बिलासपुर को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया है इसलिए मूल ओबीसी वर्ग के जन प्रतिनिधि चुने मैं मूल ओबीसी हूँ मुझे चुने ,मेरा निशान तीर कमान है । वोट मशीन में 5 नम्बर में मुझे जगह मिला है जहां आप बटन दबाकर तीर कमान निशान को जिताकर आप अपने सपने के बिलासपुर को विजयी बनाये , मुझे जिताए मैं बिलासपुर के समृद्ध बिलासपुर की कल्पना को साकार करूँगी। जन सम्पर्क में रेवती यादव को जनता का आशीर्वाद मिलने सभी उत्साहित है ” बिलासपुर के विकास व नारियों के सम्मान में, बटन दबाओ तीर कमान” में नारो के साथ शिव सेना हुंकार भर रही है । जन सम्पर्क में शिव सेना के प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष सहित सभी लोग दृढ़ संकल्पित है, जहाँ जय शिवाजी जय भवानी के संबोधन से पूरा शहर, पदाधिकारियो में भी उत्साह का संचार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *