बिलापसुर/ संस्कारधानी के संस्कार को ग्रहण लगाने कुछ लोगों पर पुलिस ने प्रहार किया है, जानकारी के अनुसार कोन्हेर गार्डन के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी की, दिन के समय में कुछ महिलाएँ संदिग्ध रूप से यहां घूमती है,जिससे आसपास के इलाक़े का माहौल ख़राब हो रहा है,
जिसपर सिविल लाइन सीएसपी ने तत्काल संज्ञान लिया और सिविल लाइन स्टाफ एवम् रक्षित केंद्र से महिला स्टाफ के साथ टीम बनाकर गार्डन को चारों तरफ़ से घेराबंदी कर रेड मारी गई, इस दौरान यहां असामाजिक तत्वों को खदेड़ा गया।और संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए महिला पुरुषों को थाने लाया गया । साथ ही नये बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा को भी चेक किया गया।संदिग्ध लोगों को थाने लाकर कार्यवाही की गई ।
इस कार्यवाही में कुल 9 महिला और 2 पुरुष के खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई है।
Editor-in-Chief