हिस्ट्रीशीटर मैडी के पास से मिले पिस्टल और अन्य हथियार,क्या शहर में होने वाली थी बड़ी वारदात?

बिलासपुर/ जिले की सिविल लाइन पुलिस ने मैडी उर्फ नितेश को पिस्टल और तलवार/बेस बॉल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना तोरवा क्षेत्रांतर्गत लालखदान थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हैप्पी स्ट्रीट एवं थाना सिविल लाईन क्षेत्रों में आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथीयों द्वारा गैंग बनाकर आम लोगों के साथ मारपीट कर दहशत गर्दी का माहैल बनाया जा रहा है। रात्रि 11ः00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपीगण रितेश निखारे उर्फ मैडी एवं उसके साथी गैंग बनाकर जतिया तलाब सुलभ के पास अपनी गाडियों को सडक पर रखकर रोड जाम करके गाडियों पर बैठकर सिगरेट एवं अन्य नशा कर रहे है।

साथ ही  सडक से निकलने वाले लोगों से वाद विवाद कर रिवाल्वर दिखाकर, तलवार, बेस बाल, बेल्ट, चैन लेकर आम लोगों में दहशत फैलाते हुए मारपीट कर रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों ने डर भय से अपने घरों के खिडकी दरवाजे बंद कर लिये है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई,जिसपर
पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू  अनुज कुमार नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन  उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू से टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया गया इसी दौरान दिनांक 16.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी अपने साथीयों के साथ जतिया तलाब रोड जरहाभांठा के पास अपनी काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN 9100 से शहर छोडकर भागने की फिराक में है। थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की टीम द्वारा मिनिबस्ती जरहाभांठा जतिया तलाब रोड को चारों तरफ से घेराबंदी किया गया। पुलिस को आते देखकर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी की कार में बैठे उसके अन्य साथी कार का दरवाजा खोलकर कूदकर भाग गये मौके पर आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी के कब्जे से कार की डेसबोर्ड से एक नग, रिवाल्वर कार की पीछली शीट से एक नग तलवार एवं एक नग बेसबाल जप्त किया गया। आरोपी द्वारा गैंग बनाकर आमजनों में दहशत गर्दी फैलाने एवं लोगों में अपना डर पैदा करने तथा अपने नाम को प्रचलित करने के उद्वेश्य से अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है।


प्रकरण की कार्यवाही पर एसपी श्रजनेश सिंह द्वारा थाना सिविल लाईन प्रशिक्षु डी.एस.पी. गौरव सिंह ठाकुर निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, राहुल तिवारी, विजय चैधरी उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, सहायक उपनिरीक्षक अमृत साहू, अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर, हिलारीयुश लकडा, आरक्षक नीलेश राठौर, बाल मोहन राव, अतुल सिंह, राजेश नारंग, देवेन्द्र दुबे, एवं एसीसीयू टीम से निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहरउद्वीन खान प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमून पहूप, आरक्षक सरफराज खान, निखिल जाधव, तदबीर पोर्ते, विकास राम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *