बिलासपुर– जिले के सकरी थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली गोलीकांड में संजू की हत्या के बाद बताया जा रहा है की वारदात में स्तेमाल की गई शूटरों की नीली रंग की कार लावारिश हालात में मिली है। कार कोटा भरनी मुख्य मार्ग में मिली है सभी आरोपी अब भी फरार है वही वाइट कलर की स्विफ्ट के साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।
Editor-in-Chief