बिलासपुर/ जिले के तोरवा क्षेत्र में स्थित स्वास्तिक अस्पताल प्रबंधन के ऊपर गंभीर आरोप लगे है, जिसमे मरीज के परिजन से दुर्व्यवहार और मारपीट की बात सामने आ रही है।
बिलासपुर स्वस्तिक हॉस्पिटल का मामला, pic.twitter.com/tOuyf4Hx1p
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) July 24, 2023
जानकारी के अनुसार तोरवा पावर हाउस के पास स्थित स्वस्तिक अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में लेट लतीफी के कारण मौत होने के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई तो डॉक्टर और उनके स्टाफ ने मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करते हुआ मारपीट की हैzऐसी सूचना मिली है। जिसके बाद अस्पताल में जमकर हो हंगामा हुआ वही मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बाल मौके पर पहुंच समझाइश देने की कोशिश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, तारबाहर तोरवा समेत पुलिस के जवान मौके पर मौजूद है।
स्वस्तिक हॉस्पिटल में जमकर हंगामा pic.twitter.com/pqPKQ1IgdF
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) July 24, 2023
परिजनों का आरोप हॉस्पिटल प्रबंधन की मारपीट, pic.twitter.com/kVBWLHHdBr
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) July 24, 2023
Editor-in-Chief