बिलासपुर – प्रदेश मे आए दिन सड़क हादसों मे कई लोग की जान जाती है, इसके बावजूद लोग यातायात नियमों की अवहेलना कर, अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते है, कुछ लोग बिना हेलमेट के घर से निकलते है तो कुछ नशे की हालत मे वाहन चला कर अपनी जान गँवा देते है। वही दीपावली के दूसरे दिन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम के पास सड़क हादसा हुआ है, बताया जा रहा की इस हादसे मे बाइक सवार के पैर की हड्डी टूट गई है,,
मिली जानकारी के अनुसार सीजी 10 ए यू 9927 चारपहिया का वाहन चालक बहतराई रोड से बसंत विहार चौक की ओर आ रहा था और इधर बाइक सवार बसंत विहार चौक से लोयला स्कूल रोड की ओर जा रहा था इसी बीच चार पहिया वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन चालक को गंभीर छोट आई है। बताया जा रहा है की सीजी 10 ए यू 9927 का वाहन चालक और उसमे बैठे लोग नशे की हालत मे थे और घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए, वही घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुँच घायल को हॉस्पिटल मे भर्ती कर जाँच मे जुट गई है।
Editor-in-Chief