

बिलासपुर/ इधर तारबहार थाना TI लाइन अटैच,जेपी गुप्ता बनाए गए नए थाना प्रभारी, उधर इस जिले में टीआई-एसआई समेत 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला,
बिलासपुर/ बलौदाबाजार/ एक तरफ बिलासपुर जिले के तारबहार थाना के टी आई गोपाल सत्पत्ति को sp bilapsur ने लाइन अटैच कर दिया है, वही पूर्व में सरकंडा थाना प्रभारी रह चुके जेपी गुप्ता को तारबहार थाने की कमान सौंपा गई है।बता दें टी आई जेपी गुप्ता पहले भी बिलासपुर में अपनी सेवा दें चुके है, उनके कार्यकाल में अपराध में काफी नियंत्रण था, वही एक बार फिर जिले के एसपी ने जेपी गुप्ता को तारबहार थाने की बड़ी जिम्मेदारी दी है।
वही दूसरी तरफ बलौदाबाजार जिले में टीआई-एसआई समेत कई पुलिस अधिकारियों का तबादल हुआ है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। जिसके बाद थाना प्रभारी के प्रभार बदले गए है। कुल 13 अधिकारियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है।
8 निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी हुए है। इनमें से 5 थानों के प्रभारी भी शामिल है। साथ ही उप निरीक्षक एवम सहायक उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है। इस तरह कुल 13 अधिकारियों को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया है। वहीं एक दिन पहले ही भाटापारा ग्रामीण के थाना प्रभारी के साथ पांच प्रधान आरक्षकों को भी रक्षित केंद्र बलौदाबाजार स्थानांतरित किया गया था। आदेश के अनुसार पलारी निरीक्षक शशांक सिंह को लवन भेजा गया है और लवण थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग को पलारी का प्रभार दिया गया है।

Editor-in-Chief