बिलासपुर – प्रदेश में आए दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रह है, वही बुधवार की सुबह सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह चौक एनटीपीसी एडम गेट के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमे दो तेज रफ्तार बाइक कि आपस में भिड़ंत हो गई है। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।
वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे परसाही निवासी रोहित कलियारे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 एडी 8911 में अपनी पत्नी को लाने गुड़ी जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 10 एबी 1089 से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि मौके पर ही रोहित कुमार कलियारे कि मौत हो गई है। वही बाइक में सवार सुधीर यादव, बिट्टू कुमार, कमलेश बेसूद होकर रोड में गिर पड़े। इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद संजीवनी 108 की टीम मौके पर पहुंची। जहा घायलों को तत्काल सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका सघन उपचार जारी है। वही मामले में सीपत पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी है।
Editor-in-Chief