बिलासपुर/ जिले में पुलिस की बर्बरता का मामला समाने आया है, जिसमे आरोप है की तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू नाम के बुजुर्ग को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है।जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति का बेटा एक युवती से प्रेम करता था, दोनो बालिग थे वही गुरुवार को करीब 10 बजे दोनो घर से भाग गए, जिसके बाद देर रात करीब 2 बजे के आस पास सिरगिट्टी पुलिस तोवरा लोको कालोनी में रहने वाले अनमोल के घर पहुंची और पूछताछ करने के नाम पर बुजुर्ग को उठाकर ले गई। और रात भर उसकी इस कदर पिटाई की की बुजुर्ग व्यक्ति चल ठीक ढंग से चल तक नहीं पा रहा है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।जिनके साथ एक आरक्षक भी था,जो मीडिया को देखते ही गायब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घर से भागे युवक युवती दोनो बालिग है, लड़का तोरवा लोगों कॉलोनी में रहता और लड़की सिरगिट्टी में,अगर इस मामले में शिकायत की गई थी, तो जांच कर पूछताछ की जानी थी, पर पता नही सिरगिट्टी पुलिस किस दबाओ में थी की एक बुजुर्ग को जानवरो की तरह पीटा,जिसकी हालत ये है की वो अब दूसरों के सहारे चल रहा है। एक तरफ जिले के एसपी पुलिस की छवि सुधारने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ पुलिस वाले वर्दी का दुरुपयोग कर लोगों के मारपीट कर रहे हैं युवक युवती के बालिग होने के बावजूद सिरगिट्टी पुलिस बिना जांच किए युवक के घर पहुंच गई और उसके पिता को उठा लिया, चलिए पूछताछ तक तो ठीक था,पर थाने ले जाकर बुजुर्गों जानवरों की तरह पीटना यह कौन सी कानून की किताब में लिखा है, बहरहाल अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।
Editor-in-Chief