बिलासपुर/ हत्याकांड, पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी, 4 लाख में हुआ सौदा, 5 लोगों ने मिलकर उतर दिया मौत के घाट,22 दिनों में 4 हत्या,

बिलासपुर – प्रदेश की न्यायधानी में करीब 22 दोनो में अलग अलग इलाकों में 4 हत्या की वारदात हो चुकी है वही हाल ही में तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंका में हाइवे के किनारे मिली खून से लथपथ लाश मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है, जिसमें मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी को अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और साथियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें 13.09.2024 को तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी को मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है , वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) समेत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पाया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात पुरुष मृतक उम्र करीबन 25 से 30 साल की किसी चीज से मारकर हत्या की गई है। अज्ञात मृतक की पहचान के लिए आस पास के जिलो में मृतक की फोटो ले जाकर पहचान कराई गई, जिसमें मृतक के ससुराल वालो के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई, जिसके बाद संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर ,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई तथा चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड(scalpel) से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में अपराधियों की धरपकड़ करने और अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने वाले तोरवा थाने और एसीसीयू की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी दी है।

गिरफ्तार आरोपी :-

1. दीपक महिलेश्वर उर्फ रवि पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 25 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

2. कमल महिलेश्वर पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 21 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

3. अनिल रजक पिता विनोद रजक उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

4. विक्की लहरे उर्फ मक्खी पिता भरतलाल लहरे उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

5. अंजली घृतलहरे पति देवेंद्र बनर्जी उम्र 30 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *