बिलासपुर – रविवार की सुबह लोगों ने अरपा नदी में रिवर व्यू के पास एक अज्ञात लाश देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही अज्ञात लाश की पहचान कराने की कोशिश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30- 35 वर्ष की है, जिसके शरीर में कमर के ऊपर कपड़े नही है, वही लाश लगभग 2 से 3 दिन पुरानी है, जिससे अंदाजा लग पा रहा है कि मृतक की मौत कैसे हुई है, लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात पुलिस कह रही है।
Editor-in-Chief