बिलासपुर/ नाले में लाश मिलने से सनसनी,,जांच में जुटी पुलिस,
बिलासपुर – मंगलवार की सुबह तोरवा गुरुनानक चौक से अरपा पुल की ओर जाने वाले मेनरोड में होटल रिवर इन के सामने सड़क की दूसरी ओर नाले में एक अज्ञात लाश मिली है। जब सफाई करने पहुँचे निगम कर्मियों ने नाले के स्लैब को हटाया तो उन्हें यह लाश दिखी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस अपनी जांच में जुट गई है। लाश कई दिन पुरानी लग रही है जो सड़ने की वजह से फूल चुकी है, वही लाश मिलने की खबर से आस पास सनसनी फैल गई है, जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट रही है, फ़िलहाल पुलिस लाश को बाहर निकालने जुट गई है वही आस पास पूछताछ भी कर रही है।
Editor-in-Chief