बिलासपुर/ जिले के एक लॉज में मध्यप्रदेश के एक युवक की लाश मिलने से हड़कम मच गया,बताया जा रहा है,कि युवक जिस कमरे में ठहरा था, उसी कमरे में रिटायर्ड टीचर भी ठहरा हुआ था। दोनों गुरुवार की देर रात तक आपस में बातचीत कर रहे थे। और सुबह नींद खुलने पर वह वॉक पर चला गया। जब वापस आया, तब तक MR सो रहा था। इस दौरान उसके मोबाइल की घंटी बजी, पर वो फोन नहीं उठाया, इससे घबराए टीचर ने लॉज के कर्मचारियों को जानकारी दी.जिसके बाद रिटायर्ड टीचर की सूचना पर लॉज के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर उसे जगाने की कोशिश की,लेकिन जब शरीर में जब कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद वे शुक्रवार शाम तक बिलासपुर पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक तरूवेंद्र तिवारी रायपुर में किराये के मकान में रहता था। वही बुधवार को वो किसी काम के सिलसिले में बिलासपुर आया था। और काम निपटाने के बाद वे जूनी लाइन स्थित संतोष लाज में ठहरा था,
इधर, परिजनों ने अचानक हुई मौत पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। टीआई प्रदीप आर्या के मुताबिक मृतक तरूवेंद्र तिवारी (40) सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के मझगंवा गांव का रहने वाला था। वह किसी मेडिकल कंपनी में MR का काम करता था।
Editor-in-Chief