बिलासपुर – तोरवा चौक से दयालबंद की ओर पेंडलवार नर्सिंग होम के पास बनाये गए डिवाइडर की वजह से आय दिन दुर्घटनाएं हो रही है, ज्यादातर बड़ी गाड़ियों के चालक शाम और रात के समय डिवाइडर को देख नही पाते और डिवाइडर के सिरे से टकराकर दुर्घटना के शिकार हो जाते है, कुछ दिनों पहले भी एक हाइवा इसी जगह डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, उसके पहले एक कार डिवाइडर से टकराई थी, वही अब बुधवार शाम कार क्रमांक सीजी 10 ईए 0009 सीधे डिवाइडर के सिरे से टकराकर पलट गई, जैसे ही यह हादसा हुआ लोगों की भीड़ लग गई जिन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद चालक को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया और मौके पर पहुँची पुलिस ने यातायात व्यवस्था बहाल की।
डिवाइडर नजर नही आना बनी मुसीबत….
डिवाइडर के सिरे पर रेडियम संकेतक लगाना अनिवार्य वही चौक के बाद डिवाइडर है फिर बीच में खुली जगह जिसके बाद फिर से डिवाइडर बनाई गई है, जिससे वाहन चालक सही अंदाजा नही लगा पाते और दुर्घटना हो जाती है।
Editor-in-Chief