मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता ने कहा,मुख्यमंत्री को फुर्सत कहा है हवाई जहाज से उड़ने में वोतो दिन रात उड़ते रहते है, video,,

बिलासपुर/ अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के पिता ने गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में बाहरी कुलपति को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा की हमे छत्तीसगढ़िया कुलपति चाहिए वहा सभी परदेसी लोग राज करते है, उन्होंने बताया की इस संबंध में वे  गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के पास कुछ देर धरने पर बैठे, जिसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पहले तो नंदकुमार बघेल ने कहा की ये लड़ाई मुख्यमंत्री की है।

वही जब उनसे पूछा गया की क्या आपने इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की तो उन्होंने कह दिया की उन्हे फुर्सत कहा है हवाई जहाज से उड़ने में वोतो दिन रात उड़ते रहते है, ये बातें मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही है। आपको बता दें मुख्यमंत्री के पिता अक्सर विवादित बयान के लिए जाने जाते है। वही अब एक बार फिर उन्होंने अपने इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है।

https://sharechat.com/post/R0qxVP0?d=n&referrer=copiedLink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *