बिलासपुर/ शहर को स्वच्छ और साफ रखने नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आदिशक्ति क्षेत्र स्तरीय संघ ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत खमतराई वार्ड नम्बर 58 में साफ सफाई कर कूड़ा मुक्त जागरूक अभियान चलाते हुए नागरिकों को कूड़ा मुक्त शहर के बारे में जागरूक करने के साथ ही नागरिकों की जिम्मेदारियों के बारे में समुह, द्वारा अवगत कराया गया।
वही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिक निगम बिलासपुर के सामुदायिक संगठक की पल्लवी क्षत्री ने जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा सभी जोन में चलाया जा रहा है, जिसमे आदिशक्ति क्षेत्र स्तरीय संघ खमतराई की महिलाओं ने समुह द्वारा पेंटिंग कर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया ,इस कार्यक्रम में सीआरपी कविता महतोउपस्थित थे साथ ही आदिशक्ति क्षेत्र स्तरीय संघ की अध्यक्ष लाल कुंवर पटेल, सचिव प्रभा भुवने, कोषाध्यक्ष गायत्री पटेल, के साथ ही आम नागरिकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
Editor-in-Chief