सड़क हादसे में घायल छात्राओं से मिलने सिम्स पहुंची जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष अज़रा खान,,बहते इलाज के दिए निर्देश,,
बिलासपुर/गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बिलासा कन्या महाविद्यालय के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया था, जिसमें वाहन चालक ने करीब छह बच्चों टक्कर मार दी थी, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया,वही इस हादसे की जानकारी लगते ही बिलासा कन्या महाविद्यालय जन भागीदार समिति की अध्यक्ष अज़रा खान सदस्य शजहूर अली के साथ छात्राओं से मिलने सिम्स पहुंची, और उनका हालचाल जाना, और डॉक्टरों से विस्तर से चर्चा करते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए साथ ही छात्रों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Editor-in-Chief