काउंटिंग ब्रेकिंग, इस वार्ड से इन्हें मिली जीत,देखिए अभी तक का अपडेट,

बिलासपुर/ नगरी निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज है वहीं काउंटिंग के दौरान पूजा विधानी छह हजार वोट से आगे चल रही थी, दूसरे राउंड में दो हजार की लीड कम हुई है पहले राउंड में आठ हजार से आगे थी भाजपा प्रत्याशी दूसरे राउंड में लीड दो हजार कम हुई है,, कांग्रेस के भास्कर यादव , लक्ष्मी साहू आगे है ,दुर्गा सोनी , विनोद सोनी, राजेश दू सेजा आगे है, महापौर कांग्रेस के हीरा यादव पीछे है , अनीता कश्यप आगे है कई वार्डो में बीजेपी आगे है, महापौर के लिए अभी गिनती जारी है दूसरे राउंड में भाजपा की बढ़त कम होने से कांग्रेसी राहत महसूस कर रहे है

भाजपा से विजय ताम्रकार 750 वोट से जीते

वार्ड क्रमांक 20 से कंचन वाधवानी चुनाव जीती

वार्ड क्रमांक 60 से भाजपा की जीत

मल्हार कि सभी 11 पार्षद सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा, सभी भाजपा प्रत्याशियों की एकतरफ़ा जीत

निर्दलीय प्रत्याशी तैय्यब हुसैन आगे चल रहे हैं बीजेपी दूसरे तो कांग्रेस तीसरे स्थान पर


नगर पालिका तखतपुर अध्यक्ष पूजा मक्कड़ 2300 वोट से विजयी

वार्ड न. 1- अमित भारते 700 वोट से कांग्रेस आगे

वार्ड नं. 2- दिलीप कोरी 300  वोट से भाजपा आगे

वार्ड नं. 3- श्रीमती हीरा टंडन 650 वोट से भाजपा आगे

वार्ड नं. 4-श्रीमती कुसुम महाबली कोशले 350 वोट से भाजपा आगे

आप पार्टी का बिलासपुर में खुला खाता
बोदरी नगर पंचायत से
नीलम विजय वर्मा की जीत

वॉर्ड 20 कांग्रेस की कंचन वाधवानी जीती

वार्ड क्रमांक 69 से भाजपा की जीत

वॉर्ड 33 से बीजेपी के रंगानादम की  जीत हुई

मोती गंगवानी चौथे राउंड में 957 वोट से आगे चल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *