सरगुजा। जिले के उदयपुर के ग्राम खुटिया में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक 40 वर्षीय व्यक्ति की और तबीयत बिगड़ जाने से जान चली गई।
मिली सुचना के अनुसार ग्राम खुटिया में एक व्यक्ति को बुखार आने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए थे। झोला छाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद से उस व्यक्ति की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी थी। व्यक्ति को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सब झोला छाप डॉक्टर के कारण हुई है।
Editor-in-Chief