बिलासपुर/ जिले के चकरभाटा कैंप के पास स्थित सबसे बड़े कपड़ा दुकान में आग लाने की जानकारी मिली है, कृष्णा सोसाइटी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, वही इस आगजनी से करोड़ों का सामान कपड़ा जलकर खाक होने की बात कही जा रही ह।
, सूत्र बता रहे है की आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी, पर विभाग के उदासीन रवैए के कारण और स्टाफ की कमी के कारण मौके पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई और आगजनी की घटना को भयावा रूप लेने से रोका नहीं जा सका, आग की लपटने काफी तेज थी, जिसे बुझाने दमकल की महज 2 गाड़ियां लगी हुई है वही जेसीबी से दुकान के साइड के दीवारों को छोड़ा जा रहा है ताकि अंदर तक पानी पहुंचा जा सके,
आगजनी की खबर मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई, साथ ही चकरभाठा पुलिस और नगर पंचायत बोदरी के कर्मचारी भी आग को बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे, लेकिन की लपटे कम होने का नाम नहीं ले रही थी मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा सोसाइटी के सेकंड एवं थर्ड फ्लोर में आग लगी है, स्थानीय लोगों की मदद से दुकान के अंदर रखें कपड़ों को बाहर निकाला जा रहा है बिजीली की लाइन काट दी गई है जिसकी वजह से नगर सहित क्षेत्र के आसपास गांव में लाइट बंद है और लोगों को लाइट की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Editor-in-Chief