बिलासपुर/ जिले दयालबंद इलाके में बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमे जूना बिलासपुर के एक माकन में भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया,वही घनीआबादी वाले इलाके आगजनी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई थी, पर दमकल के पहुंचने के पहले ही सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया था।
जानकारी के अनुसार दयालबंद रोड स्थित सिखा वाटिका के सामने एक मकान में आग लगी थी, जिससे मैके पर लोगों भीड़ जमा हो गई, वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी दमकल काफी देर बाद पहुंची जिससे लाखो का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
Editor-in-Chief