

बिलासपुर/जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले दयालबंद रोड स्थित सिखा वाटिका के सामने कश्यप परिवार के मकान में भीषण आग लग गई थी, इस आगजनी मामले में दम घुटने से एक बच्चा सीरियस है और एक महिला की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है की जिस मकान में आग लगी है, वहां तारपीन तेल का ड्रम मिला है। जिसे आशंका जताई जा रही है। तेल में ही आग लगने ने ये आगजनी की घटना हुई है।

Editor-in-Chief