रायपुर/ राजधानी में बीजेपी ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. भाजपा नेताओं ने नगर निगम में हंगामा किया. बैरिकेडिंग तोड़कर बिल्डिंग पहुंच गए. जहां नगर निगम बिल्डिंग का मेन गेट उखाड़ दिया. इसके साथ ही बिल्डिंग में चढ़कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया. घेराव के दौरान तोड़फोड़ व DSP, कॉन्स्टेबल, महिला आरक्षक सहित कई पुलिसकर्मियों से मारपीट का आरोप लगा था,वही पुलिस और भाजपाइयों के बीच तनाव का माहौल बन गया था, जिसके बाद अब बीजेपी पार्षद और नेता सहित 60 के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
Editor-in-Chief