बिलासपुर/जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से एक वोटर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है,बताया जा रहा है जिस व्यक्ति का ये वीडियो है वो बटालियन का कर्मचारी है, बता दें निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र में किसी भी तरह के कैमरे और मोबाइल लेजाने पर रोक लगाई है, यहां तक मीडिया को भी अंदर कैमरा ले जाना माना था, साथ ही वोटिंग करते समय वीडियो बनाने पर भी मनाही है।
जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को हुए बिल्हा विधानसभा में मतदान के दौरान सिरगिट्टी निवासी धनीराम धुरी जो की छत्तीसगढ़ 7 वी बटालियन का कर्मचारी बताया जा रहा है, जो विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर 2023 को मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचा और पहले तो उसने मतदान केंद्र के बाहर सैफी वीडियो बनाया जिसमे उसका चेहरा साफ दिख रहा है, जिसके बाद अगला वीडियो भी दिख रहा है जो मतदान करते समय वोटिंग मशीन का वीडियो है, जिसमे ऐसा लग रहा है की वोटिंग मशीन में बटन दबाने वाला हांथ धनीराम का ही है, यहां तक इस वीडियो को धनीराम ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया है, अगर ऐसा है, तो चुनाव आयोग को इस वीडियो पर संज्ञान लेने की जरूरत है, साथ ही लास्ट वीडियो में धनीराम एक मैसेज देते हुए बोल रहा है की मेरा वोट मेरे देश के लिए मेरा वोट सनातन धर्म के लिए, मेरा वोट लोकतंत्र के लिए क्या आपने वोट किया, ये सब तो ठीक है पर सवाल ये है की अगर वोटिंग करे वाला हांथ धनीराम का है तो क्या वो मेरा वोट सनातन धर्म के लिए है यह बोलकर ये कहना चाहता है की भाजपा पार्टी को छोड़कर अन्य सभी पार्टियां सनातन धर्म के विरोध में है? ऐसे मैसेज से अराजकता फैलने की आशंका बढ़ सकती है इस लिए नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे अन्य लोगों को सबक मिल सके।
Editor-in-Chief