बिलासपुर/जिले के इस थाना इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद, अब ब्लेड मारकर 3 आरोपियों ने की लूटपाट.. अगली कड़ी में अब तक के अपराध पर होगा खुलासा,

बिलासपुर/जिले के इस थाना इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद, अब ब्लेड मारकर 3 आरोपियों ने की लूटपाट.. अगली कड़ी में अब तक के अपराध पर होगा खुलासा,

बिलासपुर – जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक देखने को मिल रहा है जिसमे बीते दिनों यहां चाकू से गोदकर एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था, इससे पहले भी मारपीट के मामले सामने आ चुके है जिसमें पैसे के डिमांड की बात सामने आई थी, वही अब तिफरा सेक्टर डी तालाब के पास बीती रात सांई विहार निवासी प्रार्थी आदर्श सिन्द्राम से 3 अज्ञात युवकों ने ब्लेड मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

मामले में पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आदर्श सिन्द्राम बीती रात शहर की ओर से खरीददारी और एटीएम से पैसे निका लकर अपने घर साईं विहार जा रहा था तभी तालाब के पास नशे में धुत्त 3 आरोपियों ने उसे रोका और गाली गलौच करते हुए लूटपाट करने लगे जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने ब्लेड से कई जगह हमला कर दिया और गले मे ब्लेड लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे, इसी दौरान किसी दूसरे राहगीर के आने से तीनों आरोपी सामान का बैग और पैसे लूटकर भाग गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 304(1)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *