यहां छात्रावास में फूटा कोरोना बम,,फिर एक्टिव हुआ करोना,,जाने भी जा रही,, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या चौकाने वाली,,क्या लौट आएगा लॉक डाउन?

छात्रावास में फूटा कोरोन बम,,फिर एक्टिव हुआ करोना,,

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 370 मरीज मिले हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1260 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51% हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में है। सुकमा में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। जबकि दूसरे की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी की वजह से हुई है।

पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 41 मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 34, गरियाबंद और दुर्ग में 29, सूरजपुर और राजनांदगांव में 26-26, सरगुजा में 23, धमतरी में 20, कोरिया में 18, बेमेतरा में 16, कांकेर में 14, बीजापुर और महासमुंद में 13-13, बलौदा बाजार में 11, रायगढ़ में 9 मरीज बलरामपुर में 8, जांजगीर चांपा में 7, कोरबा और कबीरधाम में भी 7-7 मरीज, बालौद, जशपुर और दंतेवाड़ा से 4-4 मरीज, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही में 3, नारायणपुर में 2 और मुंगेली जिले में भी 2 मरीज मिले हैं।

विभाग ने सभी जिलों को कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आईसीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाईयों इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लोगों के बीच कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

वही गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक मुख्यालय के आश्रम व छात्रावासों में कोरोना बम फूटा है जिसमे
एक दिन में 39 छात्र छात्राएं पाॅजीटिव मिले है, जानकारी के मुताबिक मैनपुर के आश्रम में 24 बच्चे पॉजिटिव मिले है, तो वही नजदीक के ग्राम हरदीभाठा में 15 बच्चे पॉजिटिव मिले, जिससे मैनपुर में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 43 पहुंच गई है।जिन्हे
कोरेनटाइन कर स्वास्थ विभाग हाई अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *